GovernmentState NewsUttar Pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गिनाई 8 साल की उपलब्धियां, कहा- यूपी में अब कानून का राज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद रहकर मरीजों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

डिप्टी सीएम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है और प्रदेश के अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

सपा सरकार पर निशाना साधते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब प्रदेश में गुंडाराज था। बहन-बेटियां सड़कों पर सुरक्षित नहीं थी और माफिया राज अपने चरम पर था। लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है, जिससे आम जनता को राहत मिली है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास का लाभ मिले। उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

Related Articles

Back to top button