Politics

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम

Deputy Chief Minister Shri Keshav Prasad Maurya organized Janata Darshan program

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाय और समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर  पर लापरवाही  नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न, भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्यवाही की जाय।
 उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगजनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं  प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे संवाद करते हुए सुना ।
जनता दर्शन मे आजमगढ़, सुल्तानपुर, कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा, हरदोई, बदायुं, मिर्जापुर, कुशीनगर अमरोहा, चन्दौली, लखनऊ, पीलीभीत, कौशाम्बी, कानपुर नगर, अम्बेडकरनगर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, जालौन, बरेली, बाराबंकी, जौनपुर, प्रयागराज, गोण्डा, इटावा, अलीगढ़ शाहजहांपुर, गाजीपुर, ललितपुर, गोण्डा, अयोध्या सहित लगभग 03 दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ों लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत अलीगढ़, गोण्डा, शाहजहांपुर व अयोध्या के जिला अधिकारी, शाहजहांपुर, ललितपुर, गाजीपुर, व आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा-निर्देश दिए।
सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव
वैशाली माथुर/05ः20च्ड

Related Articles

Back to top button