CrimeState NewsUttar Pradesh
कठौता झील में मिली लाश, दो दोस्त हिरासत में

लखनऊ। शहर के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित कठौता झील में शुक्रवार सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे देर रात झील में नहाने के लिए उतरे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।




