डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
बीते दिनों चिनहट थाना क्षेत्र में लोगों से टैप बाजी करने वाले निकले जीजा,साले। चिनहट कोतवाली के अंतर्गत दो घटनाओं को एक के बाद एक दे चुके थे अंजाम। लोगों को तांत्रिक बता व दुवा ताबीज का झांसा दे लोगो को लेते थे अपने झांसे में। अभियुक्त असलम,अकरम और अमजद पर पहले से कई मुक़दमे राजधानी लखनऊ में है दर्ज। पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पीली धातु की चेन, चार अंगूठी पीली धातु,850 रुपए नगद व तीन मोबाइल किए बरामद । लूट गए रुपयों से पीते थे शराब गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम चिनहट और सर्विलांश टीम कों को डीसीपी शशांक सिंह ने ₹10,000 पुरस्कार देने की घोषणा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601