DC vs KKR: नरेन ने टी20 में समित पटेल की विकेटों की बराबरी की

नरेन लंबे समय से आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा हैं और केकेआर की सफलता में उनका बड़ा योगदान है। नरेन केकेआर के लिए अब तक 208 विकेट ले चुके हैं जो टी20 में किसी टीम के लिए एक गेंदबाज का संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में नॉटिंघमशायर के समित पटेल की बराबरी कर ली है। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया जिसमें केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें जीवंत रखी
नरेन ने दिल्ली के खिलाफ झटके तीन विकेट
गत विजेता केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी की 44 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट
खोकर 190 रन बना पाई और लगातार दूसरा मुकाबला हार गई। इस मैच में नरेन ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। नरेन ने इसके साथ ही टी20 में बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज कर ली।
टी20 में एक टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
नरेन लंबे समय से आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा हैं और केकेआर की सफलता में उनका बड़ा योगदान है। नरेन केकेआर के लिए अब तक 208 विकेट ले चुके हैं जो टी20 में किसी टीम के लिए एक गेंदबाज का संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट है। नरेन ने इस मामले में समित की बराबरी की जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं। नरेन एक विकेट लेते हुए समित से आगे निकल जाएंगे। नरेन और समित दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 200 से अधिक विकेट लिए हैं।
चहल को पीछे छोड़ा
नरेन आईपीएल में लक्ष्य का बचाव करते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। नरेन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 79 विकेट हो गए हैं, जबकि इस दौरान चहल ने 78 विकेट लिए हैं। आईपीएल में लक्ष्य का बचाव करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने इस दौरान 103 विकेट लिए हैं।
चार बार अक्षर को कर चुके हैं आउट
नरेन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलता है। अक्षर ने नरेन के खिलाफ आईपीएल में 44 गेंदों पर 113.63 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601