DC व SSP ने लोगों को किया जागरूक; दिया खास संदेश मुक्तसर में नशे के खिलाफ निकाली गई साइकिल रैली, न्यायधीश.
श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के सिविल व पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुक्तसर शहर में साइकिल रैली निकाली गई।
मुक्तसर साहिब जिले के सिविल व पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुक्तसर शहर में साइकिल रैली निकाली गई। रैली में न्यायधीश राज कुमार डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग व एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने भाग लिया। उन्होंने लोगों को जागरूक किया। न्यायधीश ने कहा कि नशे को न बिकने दें और न ही किसी को खानें दें।
रैली में न्यायधीश राज कुमार, डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग व एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने खुद साइकिल चलाकर नशे को जड़ से खत्म करने व युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए जागरूक किया।
यह रैली बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे रेड क्रॉस भवन से शुरू हुई, जोकि पूरे शहर की परिक्रमा कर पुन: शुरुआत स्थल पर संपन्न हुई।
नशे को न बिकने दें और न खाने दें
न्यायधीश राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी की भी एक जिम्मेदारी बनती है कि नशे को न बिकने दें और न ही किसी को खानें दें।
अपनी युवा पीढ़ी को बचाने का सर्व उत्तम प्रयास करें। डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर नशे की रोकथाम के बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं।
नशा मुक्ति केंद्र में हो रहा फ्री इलाज
डॉ. रूही दुग ने कहा कि आज की रैली भी नशे के खिलाफ निकाली गई है। उन्होंने कहा कि जिले का सिविल प्रशासन व पुलिस की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जो नशे के खिलाफ जंग है उससे सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि नशे से जो युवा पीढ़ी ग्रस्त है उनको इस चंगुल से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन व सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग सरकारी अस्पतालों नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं जहां फ्री इलाज किया जाता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601