SportsState NewsUttar Pradesh

धोनी की कप्तानी में लौटी CSK की रफ्तार, रोमांचक मुकाबले में LSG पर जीत

लखनऊ, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अपनी पांच मैचों की हार की श्रृंखला को तोड़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।​

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में, CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बोलिंग यूनिट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए LSG को 166/7 के स्कोर पर रोक दिया। रविंद्र जडेजा ने 24 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने भी दो विकेट झटके।​

लक्ष्य का पीछा करते हुए, CSK की शुरुआत अच्छी रही। रचिन रविंद्र (37 रन) और डेब्यू कर रहे शेख रशीद (27 रन) ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। हालांकि, मिडल ऑर्डर में कुछ विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई।​

16वें ओवर में जब कप्तान धोनी क्रीज पर आए, तब CSK को जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी। धोनी ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। शिवम दुबे (43* रन) के साथ उनकी 57 रन की साझेदारी ने टीम को 19.3 ओवर में जीत दिलाई।​

इस प्रदर्शन के लिए धोनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जो 2019 के बाद उनका पहला ऐसा पुरस्कार था। 43 वर्ष और 280 दिन की उम्र में, वह आईपीएल इतिहास में यह सम्मान पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, जिससे उन्होंने प्रवीन तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा।​

मैच के बाद धोनी ने कहा, “हमने कुछ बदलाव किए क्योंकि हम चाहते थे कि हमारे पहले छह ओवर थोड़े बेहतर हों। मुझे लगता है कि यह एक बेहतर अटैक है, जिससे कप्तान के लिए अधिक लचीलापन होता है।”​

इस जीत के साथ, CSK ने न केवल अपनी हार की श्रृंखला को तोड़ा, बल्कि टीम में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। आगामी मैचों में टीम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Related Articles

Back to top button