Sports

CSK और RCB की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, दोनों हैं विजय रथ पर सवार

CSK vs RCB probable Playing xi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन का रोमांच जारी है। रविवार 25 अप्रैल की दोपहर को आइपीएल 2021 का 19वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है। दोनों ही टीमें विजय रथ पर सवार हैं। बैंगलोर अभी तक आइपीएल में एकमात्र अजेय टीम है, जिसने लगातार चार मैच जीते हैं। वहीं, चेन्नई ने लगातार तीन मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस मैच से पहले जान लीजिए कि कप्तान एमएस धौनी और विराट कोहली किन 11-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धौनी वैसे तो जल्दी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते नहीं हैं और अगर टीम लगातार जीतती चली आ रही हो तो फिर धौनी किसी भी कीमत पर अपनी बेस्ट इलेवन के साथ छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में साफ है कि माही अपने उन्हीं 11 धुरंधरों के साथ बैंगलोर के खिलाफ मैदान मारने उतरेंगे, जिनके साथ वे अपने आखिरी मैच में उतरे थे। चूंकि, मैच मुंबई के मैदान पर है। ऐसे में दीपक चाहर, लुंगी नगिदी और शार्दुल ठाकुर की पेस बैटरी के साथ वे मैदान पर उतरना पसंद करेंगे। उनका साथ देने के लिए सैम कुर्रन चौथे तेज गेंदबाज होंगे।

वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पहले मैच के बाद कुछ बदलाव किए थे, लेकिन जब उनको लगातार सफलता मिल रही है तो वे भी प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़छाड करने से बचते नजर आएंगे। हालांकि, कप्तान कोहली को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए देखा जाता है, लेकिन मौजूदा समय में उनकी टीम बेहतर दिखाई पड़ रही है। ऐसे में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंडरों से भरपूर ये टीम अगर पांचवां मैच भी लगातार आइपीएल 2021 में जीतती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी, क्योंकि टीम के पास उस कैलिबर के कई खिलाड़ी हैं। हालांकि, कप्तान कोहली केन रिचर्डसन की जगह डैनियल सैम्स को मौका दे सकते हैं, जो कोरोना से उबरकर टीम के साथ जुड़े हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

Related Articles

Back to top button
Event Services