National

देश में कोरोना के नये केसों का आंकड़ा हुआ चालीस हजार के पार, टूटा पिछले 111 दिनों का रिकॉर्ड

महामारी  से संघर्ष कर रहे देश में मार्च आते ही फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के नए  मामलों का सबसे अधिक आंकड़ा आज दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान 40,953 नए मामले आए और 188 संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह जारी किया है।  इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,15,55,284 हो गया और मौतों की संख्या 1,59,558 हो गई है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 23,24,31,517 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,60,971 सैंपल केवल शुक्रवार को कल टेस्ट किए गए। वहीं देश में कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,88,394 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,07,3 है।

नवंबर मेंं 41 हजार के आंकड़े से अधिक आए थे मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया 24 घंटे का यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। लगातार दसवें दिन संक्रमण के आए ये नए मामले कुल संक्रमण के मामलों का 2.49 फीसद है। इससे पहले पिछले साल के 29 नवंबर को 24 घंटे के दौरान 41,810 नए मामले दर्ज किए गए थे।

दिसंबर में करोड़ से अधिक हो गए कोविड-19 मामले

7 अगस्त 2019 को देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था वहीं 23 अगस्त को 30 लाख। इसके बाद सितंबर की बारी आती है। देश भर में 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हो गए थे। वहीं 20 नवंबर तक संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से भी अधिक हो गई और 19 दिसंबर को ये आंकड़े 1 करोड़ के पार चले गए।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services