National

फिर से मार्च आते ही देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा नये केस मिले

देश में एक ओर वैक्सीनेशन के अभियान के तहत तेजी से काम हो रहा है वहीं संक्रमितों के आंकड़ों वाला ग्राफ भी तेजी से ऊपर बढ़ता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 24,492 नए मामले सामने आए और 131 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,14,09,831 हो गया और इससे मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3,29,47,432 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि 16 जनवरी से देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है।  

तेजी से चल रही टेस्टिंग की प्रक्रिया

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारत में कल यानि सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,82,80,763 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,73,350 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए।  

बुरी तरह संक्रमित है महाराष्ट्र

देश के कोरोना संक्रमित राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। बीते 24 घंटों में यहां 4, 332 नए मामले आए और 48 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 10,761 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल वहां 1,31,812 संक्रमित हैं। मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,439 है जिसमें 12 सक्रिय मामले, 4,417 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 932 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हो गई। 

Related Articles

Back to top button
Event Services