Politics

16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल का आज से हुआ शुभारंभ।

तीन दिवसीय देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली शिक्षा नेतृत्व सम्मेलन एक साहसिक विषय के साथ की गई शुरुवात ।

‘व्हेन एजुकेशन बिकम्स PATH’। यह सम्मेलन केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है यह सम्मेलन नवाचार और बच्चों के सीखने के नए दृष्टिकोण का मंच है।

यह सम्मेलन ALfA PATH मॉडल,जिसे शिक्षा सुधारक डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक,GETI (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ) और DEVI SANSTHAN – डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल) के दो दशकों से अधिक अनुभव के आधार पर विकसित किया है।

यह मॉडल एक गेम-चेंजर शिक्षण पद्धति साबित हो रहा है।

यह मॉडल पहले से ही 10,000 स्कूलों में सक्रिय है और 35,000 और स्कूलों के साथ समझौते किए जा चुका हैं।

इस परिवर्तन को राष्ट्रीय महत्व प्रदान करते हुए,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन को एक सशक्त वीडियो संदेश दिया। उन्होंने PATH आंदोलन का समर्थन किया और भारत की शिक्षा प्रणाली में मौलिक बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को 21वीं सदी के कौशल — सहयोग, संचार, आलोचनात्मक चिंतन और रचनात्मकता — से लैस करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया और ALfA PATH मॉडल की सराहना की। इस सम्मेलन में भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित गणमन लोग शामिल हुवे।

Related Articles

Back to top button