GovernmentPoliticsSocialState NewsUttar Pradesh

अकबर नगर से हटाए गए लोगों से मिलने बसंत कुंज पहुंची कांग्रेस नेत्री

लखनऊ से जहां बीते दिनो लखनऊ के अकबर नगर में योगी सरकार ने बुलडोजर चला और अकबर नगर से हटाए गए लोगों को बसंत कुंज में रहने की जगह दी गई जिनकी समस्या सुनने और उनकी परेशानी को सरकार तक पहुंचने के लिए बसंत कुंज पहुंची कांग्रेस नेत्री जिन्होंने बसंत कुंज के लोगो को यह आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और आपकी सभी समस्याओं में साथ है और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचने का आश्वासन दिया वहीं कांग्रेस नेत्री ने बसंत कुंज निवासियों से उनकी समस्या सुनी और यह कहा कि अकबर नगर में बुलडोजर चलने के बाद बसंत कुंज में रहने वाले के साथ बहुत समस्याएं है जिससे लोगों को न स्वस्थ सुविधाएं मिल पा रही है न रोजगार जिससे लोग बहुत परेशान है वहीं बसंत कुंज के लोगो ने भी मीडिया से बात की और कहा कि बसंत कुंज में बहुत परेशानी है और न रोजगार है न अस्पताल है जिससे वहां रहने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सरकार से अपील की कहा कि सरकार उनसे मकान का किराया न ले ।वहीं सभी महिलाओं अपना दर्द मीडिया के सामने बाया किया।
बाइट। अनामिका यादव
नि प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस
सदस्य एआईसीसीसी वार रूम यूपी

Related Articles

Back to top button