पूरी पढ़ाई देश की भलाई – हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत ।
बदायूं : राष्ट्रीय वालाधिकार संस्था क्राई-चाइल्ड राइट्स एण्ड यू की सहयोगी संस्था समग्र विकास संस्थान, बदायूं द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनपद बदायूं में #PooriPadhaiDeshKiBhalai (पूरी पढ़ाई देश की भलाई) अभियान संचालित किया जा रहा है। संस्था द्वारा संचालित उक्त अभियान 4 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा, अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि वालिकाओं को 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया जाये तथा समुदाय के लोगों को उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाये कि वह अपनी अपनी बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन करवाएं। संस्था टीम द्वारा जनपद में अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के हस्ताक्षर में करवाई गई, इसके बाद शहर के पुलिस लाइन चौराहा पर स्थित पिंक बूथ पर कैम्प लगाकर बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया। संस्था टीम द्वारा चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर वालिकाओं को पढ़ाने का सन्देश दिया तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल कर हस्ताक्षर करवाए गए साथ ही फोटो बूथ के माध्यम से भी बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर संस्था टीम से मो० हन्नान खांन, ग्यादीन शर्मा, साक्षी शर्मा, गौरव कुमार, कुसुम माहेश्वरी व उमराय सिंह का प्रमुख रूप से योगदान रहा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601