Uncategorized

गणतंत्र दिवस पर पूर्व छात्रों का सराहनीय योगदान

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी स्थित तुलसीदास किलाचंद इंटरमीडिएट कॉलेज में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूर्व छात्रों ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्रों ने अपने सामूहिक सहयोग से संस्थान को 22 सीलिंग फैन दान किए, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुविधाजनक व अनुकूल हो सकेगा।

इस अवसर पर पूर्व छात्र यशेन्द्र सिंह एडवोकेट, धारा सिंह एडवोकेट, हलेन्द्र कुमार सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सक्सेना, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पूर्व छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

पूर्व छात्रों ने अपने संबोधन में कहा कि वे भविष्य में भी कॉलेज के विकास एवं छात्रों के हित में हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने पूर्व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग न केवल संस्थान की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करता है, बल्कि वर्तमान छात्रों में भी सेवा और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है।

Related Articles

Back to top button