सीएचओ का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
लखनऊ, 3 अगस्त 2024
वृद्धजनों के स्वास्थ्य देखभाल एवं पेलियेटिव केयर को लेकर चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएचओ) का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मनोज अग्रवाल के निर्देशन में शनिवार को सम्पन्न हुआ हुआ । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में चल रहा था | समापन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गये |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सीएचओ की आज के समय में भूमिका अहम है | आयुष्मान आरोग्य मंदिर सबसे छोटी स्वास्थ्य इकाई हैं | जहाँ पर वृद्धजन स्वास्थ्य, पेलियेटिव केयर सहित 12 प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं | अपने उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें | वृद्धजन और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल करने में चुनौती है | ऐसे में बहुत धैर्य की जरूरत होती है | उन्होंने कहा कि जो भी चीजें इन पाँच दिनों में सिखाई गयी हैं, फील्ड में उनका अनुपालन करें | इसके साथ ही आयुष्मान मंदिरों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को बताएं |
इस मौके पर डीसीपीएम विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक डा. अंदलीब रिजवी, डा. प्रीति, शालिनी फ्रांसिस और शाबिस्ता गजाला और प्रतिभागी मौजूद रहे |
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601