Education

अल्मामातेर में भाषण प्रतियोगिता में बच्चे किए गए पुरस्कृत

बरेली : अल्मा मातेर विद्यालय में अंग्रेजी विषय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
यह प्रतियोगिता दो वर्गो में संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 के विद्यार्थियों का विषय था -” क्या विद्यार्थियों के लिए गणित विषय अति आवश्यक है?”तथा कक्षा सात व आठ के विद्यार्थियों का विषय था “क्या विद्यार्थी शिक्षकों को ग्रेड कर सकते हैं?”
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सीनियर सदन के दो 2-2 प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रथम वर्ग में सैटर्न हाउस के आदित्य सिंह ने प्रथम, प्लूटो हाउस के जसकृत ने द्वितीय व सैटर्न हाउस की वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय वर्ग में नेप्ट्यून हाउस के जिश्नु बैनर्जी प्रथम , आद्या पटेल द्वितीय व यूरेनस हाउस की अरीशा तृतीय स्थान पर रहीं ।सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री शुभेंदु दत्ता ने पुरस्कृत किया।निर्णायक मंडल में रति टंडन व शीनम ढींगरा रहीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा व श्रीमती पूनम भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ की छवि जोशी व आर्यन सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button
Event Services