PoliticsSocial

मुख्यमंत्री ने जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 186 वॉकी-टॉकी सेट खरीदने को दी मंजूरी

Chief Minister approves purchase of 186 walkie-talkie sets to increase security of jails

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की विभिन्न जेलों के लिए 5.67 करोड़ रुपये की लागत से 186 वॉकी-टॉकी सेट खरीदने को मंजूरी दी है। इस पहल का उद्देश्य जेल कर्मचारियों की संचार क्षमताओं को बढ़ाना, कैदियों और जेल कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 

हरियाणा के जेल महानिदेशक ने कहा कि वॉकी-टॉकी सेट से निगरानी टावरों पर तैनात कर्मचारियों सहित जेल कर्मचारियों के बीच संचार प्रणाली मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी सुरक्षा संबंधी चिंता का तुरंत समाधान करने के लिए वॉकी-टॉकी सेट जैसा प्रभावी संचार सर्वोपरि है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की यह पहल राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने चल रहे प्रयासों को और मजबूत करने के लिए एक सुरक्षित और अच्छी तरह से प्रबंधित जेल प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हो रहा है शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन

युवाओं में हरियाणा पुलिस की सेवा करने के लिए है भारी उत्साह

पीएमटी परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से किए हैं गए उचित प्रबंध

चंडीगढ़, 25 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की पीएमटी परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 27 जुलाई तक चलेगी। इसके तहत हर दिन 5000 उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन होगा, जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसकी संख्या बढ़ाते हुए अब प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा महिला उम्मीदवारों की पीएमटी परीक्षा का आयोजन का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा के लिए आए उम्मीदवारों की भारी भीड़ को देखकर मानो ऐसा प्रतीत होता है कि युवा हरियाणा पुलिस में सेवा करने के लिए उत्साहित हैं।

आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम चरण में 1000 महिला पुलिस सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए पीएमटी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीरकपुर के सिंहपुरा बस स्टैंड से ताऊ देवी लाल खेल परिसर तक आने-जाने की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की तरफ से विशेष बस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंचकूला के देवी नगर की तरफ इंडियन ऑयल पंप के नजदीक पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पीने के पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए हैं।        

उल्लेखनीय है कि पीएमटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह प्रबंधों का स्वयं जायजा लेते हैं और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं।

क्रमांक-2024


हरको बैंक ने रखा 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य

गृह ऋण की सीमा 75 लाख रूपये और शिक्षा ऋण 40 लाख रूपये तक बढ़ाई

चण्डीगढ़, 25 जुलाई –  हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक/सी.ई.ओ. श्री प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हरको बैंक के  सभी शाखा प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित करके उक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अपने ऋण वितरण योजनाओं में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें बैंक द्वारा गृह ऋण की सीमा 75 लाख रूपये, शिक्षा ऋण 40 लाख रूपये तक बढ़ाई गई है।

डॉ. रंजन ने बैंक की वित्तीय स्थिति बारे बताया कि जून 2024 तक हरको बैंक द्वारा 838.28 करोड़ रूपये के ऋण जारी किये गये हैं और 4008.37 करोड रूपये की अमानतें हो चुकी हैं। उन्होंने बैंक में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में बताया कि हरको बैंक अपने वेब प्लेटफॉर्म पर योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और साथ ही ‘हाथ से हाथ मिलाने‘ के अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से जुड़ रहा है।

प्रबंध निदेशक  ने कहा कि यह केवल एक वाणिज्यिक कॉर्पोरेट पहल नहीं है, बल्कि बैंक की हरियाणा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी उठाया गया कदम है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी बैंक द्वारा तकनीकी का प्रयोग करते हुए लॉकर, रुपये डेबिट कार्ड, लचीले ऋण, मोबाइल बैंकिंग, आर.टी.जी.एस./एम.ई.एफ.टी./ यू.पी.आई. सुविधा के साथ-साथ माईको ए.टी.एम. व मोबाईल ए.टी.एम. जैसी विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।

क्रमांक- 2024

हकृवि ने गन्ना की नई किस्में किसानों तक पहुंचाने के लिए  शुगर मिल के साथ किया समझौता

चंडीगढ़ , 25 जुलाई – हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा विकसित की गई नई किस्में सीओएच 188, सीओएच 176 और सीओएच 179 राज्य में भविष्य में गन्ने की खेती का नेतृत्व करेंगी। हकृवि की किस्में सीओएच 56 और सीओएच 119 अपने समय में बहुत लोकप्रिय रही हैं, जबकि सीओएच 160 हरियाणा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी लोकप्रिय है। इन किस्मों ने गन्ने की खेती में क्रान्ति ला दी है।

ये विचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड, यमुनानगर के साथ एक समझौता ज्ञापन के दौरान व्यक्त किए। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व शुगर मिल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके सचदेवा की उपस्थिति में इस एमओयू पर हकृवि की ओर से मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा व उपरोक्त मिल्स की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीपी सिंह ने हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. काम्बोज ने बताया कि गन्ना भारत और हरियाणा की एक बहुत ही महत्वपूर्ण नकदी फसल है। भारत में गन्ना 5.17 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता है, जिसका उत्पादन 439.4 मिलियन टन और उत्पादकता 849 क्विंटल/हेक्टेयर है। हरियाणा में यह फसल 1.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में उगाई जाती है, जिसका उत्पादन 88.82 लाख टन और उत्पादकता 819 क्विंटल/हेक्टेयर है। यह फसल किसानों की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और चीनी उद्योग को कच्चा माल उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह फसल और चीनी उद्योग उभरते परिदृश्य में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि गन्ना पेट्रोल में मिश्रण के लिए इथेनॉल उत्पादन के लिए मुख्य फसल होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हरियाणा के किसानों को गन्ने की नई किस्मों के तेजी से विकास, गुणन और वितरण के लिए चीनी मिलों के साथ प्रौद्योगिकी साझेदारी विकसित की जाए। नई गन्ना किस्मों को जारी करने में मिल परीक्षण भी एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है।

शुगर मिल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके सचदेवा ले बताया कि गन्ने की खेती करने वाले किसान, इस फसल को संसाधित करने वाली चीनी मिलें और सरकार अनुकूल नीतिगत सहायता प्रदान करती है। हरियाणा राज्य में 14 चीनी मिलें हैं। चीनी मिलें चीनी, इथेनॉल और बिजली बनाने के लिए गन्ने को संसाधित करती हैं। मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक है, जिसकी पेराई क्षमता अधिक है। यह समझौता ज्ञापन अनुसंधान संस्थानों और चीनी उद्योग के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

क्रमांक -2024

जंगबीर सिंह

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन अब 2 अगस्त 2024 को होगा

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त 2024 को किया जाएगा-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चुनाव आयोग द्वारा दूसरा विशेष संशोधन अधिसूचित- पंकज अग्रवाल

चंडीगढ़, 25 जुलाई- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में विशेष समरी संशोधन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आयोग के दिशा निर्देशानुसार अब 1 जुलाई, 2024 को अर्हता तिथि मानकर नए वोट बनाए जाएंगे।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार पूर्व- संशोधित गतिविधियां 25 जून से 1 अगस्त 2024 तक की जाएँगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त 2024 को होगा।

श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां 2 से 16 अगस्त 2024 तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। दावे एवं आपत्तियों का निपटान 26 अगस्त तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ को उपस्थित रहने के लिए 3, 4, 10 व 11 अगस्त विशेष तिथियां जारी की गई हैं।

उन्होंने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों को इन तिथियों में बीएलओ से संपर्क करने को कहें और वे पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहे। लोकतंत्र में मतदान ही सबसे बड़ा पहलू है। मतदाता सूची में नाम दर्ज हुए बिना कोई भी नागरिक अपना वोट नहीं डाल सकता इसलिए पात्र नागरिक अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी संबंधित बीएलओ, एईआरओ व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। पहले संशोधित ड्राफ्ट मतदाता सूची 25 जुलाई को प्रकाशित की जानी थी। अब आयोग ने इस कार्यक्रम में संशोधन किया है।

Related Articles

Back to top button