चालीहा साहिब महोत्सव: सिन्धी समाज का एलान — “विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ”

लखनऊ।
राजधानी के कृष्णानगर स्थित सिन्धु नगर सिन्धी पंचायत में आयोजित चालीहा साहिब महोत्सव में सिन्धी समुदाय ने एकजुट होकर भगवान झूलेलाल जी की पूजा-अर्चना की और “विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ” का संकल्प लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के आह्वान का समर्थन किया।
कार्यक्रम में सिन्धु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, सिन्धु नगर सिन्धी पंचायत कृष्णानगर के अध्यक्ष अशोक चांदवानी, महामंत्री महेश तलरेजा, कोषाध्यक्ष नीरज राजपाल, लालचंद मंजर, दिनेश रायचंदानी सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने स्वयं भी स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लिया और उपस्थित समुदाय को भी यही संकल्प दिलाया।
राजाजीपुरम झूलेलाल मंदिर के प्रमुख संजय जसवानी ने पूजा-अर्चना के उपरांत समाज को विदेशी वस्तुओं को त्यागने का आह्वान करते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि हम विदेशी सामान की निर्भरता से बाहर निकलें और देश में बने उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।”
इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने भगवान झूलेलाल जी के भक्ति गीतों पर नृत्य और भांगड़ा कर धार्मिक उल्लास के साथ संकल्प की भावना को मजबूत किया।
समाज की ओर से यह भी घोषणा की गई कि आगामी दीपावली पर चीन में निर्मित झालरों, मूर्तियों और सजावटी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। सिन्धी समुदाय भारत में बने मिट्टी के दीये और देसी सजावट का उपयोग कर त्यौहार मनाएगा।
चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों — प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र भावनानी और पटेल हिरवानी ने भी संयुक्त रूप से कहा कि
“जो देश भारत को आंख दिखाएंगे, हम उनसे न तो घूमने जाएंगे, न व्यापार करेंगे और न ही उनके उत्पादों का उपयोग अपने देश में होने देंगे। भारत में ऐसे देशों के सामानों का खुलकर बहिष्कार किया जाएगा।”
इस आयोजन ने यह साबित किया कि सिन्धी समाज न केवल धार्मिक रूप से एकजुट है, बल्कि राष्ट्रभक्ति और आत्मनिर्भरता के संकल्प में भी अग्रणी है। इस अवसर पर लोगों में उत्साह और जागरूकता दोनों देखने को मिली।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601