उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल जनपद मथुरा के भ्रमण पर लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा0 बबीता सिंह चौहान कल 22 अक्टूबर, 2024 को जनपद मथुरा में भ्रमण पर रहेंगी। आयोग की अध्यक्ष पूर्वाह्न 11ः00 बजे से जनपद मथुरा स्थित निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में महिला उत्पीड़न की घटनाओं एवं प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों एवं घटनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित करेंगी। साथ ही आवेदक एवं आवेदिकाओं की समस्याओं के संबंध में महिला जनसुनवाई करेंगी। जनसुनवाई के बाद आयोग की अध्यक्ष अपराह्न 02ः15 बजे से जनपद मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगी।
उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदो के राजकीय गेस्ट हाउस/सभागार कक्ष में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ संबंधित जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601