रोमांचक जीत के साथ सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी सेमीफाइनल मेंअभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता
लखनऊ, 21 जून। सचिन (नाबाद 43), फैजान खान (41) की उम्दा पारी व पुष्कर सिंह (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में एसडीएस क्रिकेट अकादमी को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
सीएसएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर एसडीएस क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 139 रन पर सिमट गयी। प्रज्जवल यादव ने 38 व आनंद यादव की सलामी जोड़ी ही 30 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का कुछ प्रतिरोध कर सकी। इन दोनों के बाद देवांश राय (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी से पुष्कर सिंह ने 3 एवं शुभम यादव, श्रेयांश सरोज व अंशुमान मिश्रा ने 2-2 विकेट की सफलता प्राप्त की। सचिन को 1 विकेट की सफलता मिली।
जवाब में सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने 29.1 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज अमृत्य कृष्णा रंजन 5 रन बनाकर आउट हो गए। फिर उनके जोड़ीदार फैजान खान ने 31 गेंदों पर 6 चौके से 41 रन बनाकर टीम को संभाला। वहीं निचले क्रम में सचिन ने 45 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आशुतोष ने 13 व देवराज बघेल ने 11 रन जोड़े।
एसडीएस क्रिकेट अकादमी से रियांश सिंह ने 3 विकेट की सफलता प्राप्त की। क्षितिज को 2 एवं जय सिंह, शिवांश वर्मा, प्रतीक मौर्या को 1-1 विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी के सचिन चुने गए।
इसी के साथ अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रयागराज में आयोजित क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ द फिफ्थ पिलर क्लब व राम बाबू पाल क्लब ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601