SocialState NewsUttar Pradesh

सपा पर जमकर बरसे दोनों डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के जन्मदिन पर, राजधानी लखनऊ में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम चौहान समाज के द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मंत्री दारा सिंह चौहान के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत बड़ी संख्या में चौहान समाज के लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि, साल 2012 से लेकर 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब इन लोगों को PDA याद नहीं आया। सपा ने कभी पिछड़ों और दलितों की बात नहीं की, ये गुंडे माफियाओं के सरगना हैं, जो बगुला भगत बने हुए हैं और कह रहे हैं कि PDA के साथ अन्याय हो रहा है। इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि, साल 2047 तक केंद्र में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं आ पाएगी। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी सपा पर हमला बोला। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, आज किसी गुंडे-माफिया की हिम्मत नहीं होती कि वो बहन बेटियों को आंख उठाकर देखे। समाजवादी पार्टी के लोग नारा लगाते थे कि खाली प्लाट हमारा है। पीलीभीत में नगर पालिका के भवन पर कब्जा करके पार्टी कार्यालय बना लिया। आज गुंडे-बदमाश माफिया तख्ती लटकाकर घूमते हैं कि हमें जेल में डाल दो हम अपराध नहीं करेंगे जबकि, सपा सरकार में बदमाश 10-10 बंदूकें लेकर चलते थे।

Related Articles

Back to top button