HaryanaPoliticsPunjab

यमुना से लेकर अरावली तक हजारों करोड़ों का अवैध खनन करवा रही भाजपा सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि भाजपा सरकार सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इस सरकार के भ्रष्टाचार का अब एक और बड़ा नमूना सबके सामने आया है। सरकार के संरक्षण में खनन माफिया नूंह के पास 22 अरब रुपए का पूरा का पूरा पहाड़ चट कर गया। यह वही इलाका है, जहां अवैध खनन की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों की जान जा चुकी है। यहीं पर अवैध खनन माफिया ने एक डीएसपी तक की जान ले ली थी।

लेकिन सब कुछ देखते और जानते हुए सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही। इससे स्पष्ट है कि यह अवैध खनन का पूरा धंधा सरकार के संरक्षण में चल रहा है। इससे पहले डाडम में अवैध खनन का घोटाला उजागर हो चुका है। एनजीटी से लेकर कोर्ट और यहां तक कि भाजपा नेताओं ने माना है कि डाडम में हजारों करोड़ का खनन घोटाला हुआ है। आसमान छूती पहाड़ियों को पाताल में बदल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button