HaryanaPolitics

भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने किया नलवा विधानसभा के गांवों का तूफानी दौरा

हिसार। हिसार लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने नलवा हलके के गांवों का तूफानी दौरा किया और वोटों की अपील की। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एवं पूर्व में चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए रणजीत सिंह चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान मंगाली गांव के पांचों सरपंचों ने उन्हें फूल मालाएं और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री रहते हुए उन्होंने हलके के सभी गांवों और ढाणियों में ट्यूबवैल क्नैक्शन एवं बिजली के खंभे पहुंचाने का काम किया। जहां कसर रह गई है उस कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की​ कि वे तीसरी बार मोदी सरकार बनाने व देश को विकसित बनाने में सहयोग देते हुए अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में दें।
जनसभाओं को संबोधित करते हुुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी जन योजनाओं को हलके के सभी गांवों में लागू किया गया है। बिजली-पानी और सड़कों का निर्माण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आगे भी विकास के कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने मंगाली, डाया, हरिता, बुरे, स्याहड़वा, चिड़ौद, देवा, मुकलान आदि गांवों में लोगों से अपील करते हुए कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें।
पार्टी नेता रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कमल के निशान पर बटन दबाकर वोट डालें। उन्होंने कहा कि स्व. चौ. भजनलाल ने अपने कार्यकाल में आदमपुर और नलवा से जुड़े गांवों में जिस तरह से विकास कार्य करवाए थे उसी तरह वर्तमान भाजपा सरकार सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने में लगी है। भाजपा उम्मीदवार ने इस दौरान भेरिया, पनिहार चक, भिवानी रोहिल्ला, गंगवा, चंदन नगर, खारिया, डोभी, काबरेल, सलेमगढ़, न्योली खुर्द, काजला, दुर्जनपुर सहित अनेक गांवों में वोटों की अपील की और कहा कि मोदी के हाथ मजबूत करने हैं।
अमित शाह 20 को आएंगे हिसार
भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि 20 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिसार आ रहे हैं। कार्यक्रम में जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है। रणजीत सिंह चौटाला बोले सारे भाई हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पहले जितना जोर लगाते थे उससे ज्यादा जोर मेरे लिए लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सभी से मेरी एक ही अपील है कमल के फूल पर वोट डालकर विजय बनाएं।
महिलाओं ने गीत गाकर किया रणजीत चौटाला का स्वागत
स्याहड़वा गांव में जब रणजीत सिंह चौटाला पहुंचे तो ग्रामीणों में भारी जोश दिखा। महिलाओं ने गीत गाकर रणजीत चौटाला का स्वागत किया। भारी तादाद में ग्रामीणों को देखकर चौटाला ने कहा कि उनकी बड़ी जीत को कोई रोक नहीं सकता। इस दौरान गांवों में चेयरमैन नरेश जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, दलबीर धीरणवास, अनिल गोदारा, अजय गावड़ चेयरमैन, कृष्ण सरसाना, मंडल अध्यक्ष भूपसिंह खिचड़, अनवेेष यादव व बलजीत फोगाट, रामकुमार, सतनारायण, अभेराम, भीम सिंह, रणसिंह, अमर सिंह लांबा, बीरसिंह फौजी, ओमप्रकाश शर्मा, महाबीर सिंह, बीरभान, महेन्द्र सिंह पानू, कृष्ण कुमार बीडीसी मैंबर, आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services