Social

ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल को धूमधाम से मनाया जाता है लखनऊ में

आज आखिरी ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल को उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जहां पर चारों तरफ लोग अपने अपने भंडारों का आयोजन करते हैं और उसमें तमाम तरह के प्रसादो का वितरण करते हैं  कोई पूरी सब्जी ,कोई कढ़ी चावल, कोई शरबत, कोई पना, इस तरह से पूरे शहर पर कुछ न कुछ वितरण का कार्य स्वयंसेवी संघ, कुछ पर्सनल लोग कुछ ऑफिसर, पुलिस अधिकारी ,कुछ कारपोरेट सेक्टर इस तरह सभी लोग अपना-अपना बढ़कर योगदान करते हैं
आज सलूशन द्वारा एक आयोजन किया गया जिनमें प्रसादो का वितरण किया गया पूरी सब्जी बूंदी और अन्य तरह के आइटम जिन पर सभी लोगों का सहयोग रहा जैसे :- अमित रंगप्पा ,प्रशांत रंगप्पा, उदय पाल सिंह, एसके प्रमाणिक, प्रयास सहगल, गुंजन मेंढ ,सौरभ बक्शी, शोभित दीक्षित, अनीश ओबेराय,विनोद वर्मा, ऋषि गांधी, अभिनव मिश्रा, प्रशांत चतुर्वेदी, धवल रंगप्पा, मनोज कनौजिया, रोहित कुमार, जितेंद्र मिश्रा, देवराज, अनिल गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, शिवम बाजपाई, पारुल शुक्ला ,पाविका शुक्ला एवं विवेक शुक्ला सभी लोगों ने अपना-अपना बढ़कर योगदान दिया

Related Articles

Back to top button