PoliticsPunjabSocial

दिल्ली की पार्टियां पंजाबियों के दिलों को जीतने के बजाय पंजाब को अपने अधीन करना चाहती हैं: सरदार सुखबीर सिंह बादल

पंजाब को बचाने के लिए पंजाबियों से क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने की अपील की

पंजाब बचाओ यात्रा के सनौर और घनौर चरण को जोरदार समर्थन मिला

पटियाला/03अप्रैल: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से अपील की है कि वे बाहरी लोगों के हमले से पंजाब को बचाने के लिए अकाली दल का समर्थन करें तथा कहा कि दिल्ली की पार्टियां दिल जीतने के बजाय पंजाब को अपने अधीन करना चाहती हैं।

पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान सनौर और घनौर दोनों हलकों में जबरदस्त मिला ।अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि अकाली दल ही गुरु साहिबान के दर्शन का सच्चा उत्तराधिकारी है और वह ‘सरबत दा भला’ में यकीन करता है और हमेशा ही करता रहेगा। उन्होने पंजाबियों से अपील की कि पंजाब को बचाने के लिए अपनी क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करें। उन्होने कहा , ‘‘ एक तरफ तो आपकी अपनी पार्टी है जिसने हमेशा गरीबों, मजदूरों और व्यापारियों को प्रगति के रास्ते पर साथ लेकर चली है, जबकि दूसरी तरफ बाहरी ताकतें हैं जो पंजाब को कमजोर करने के साथ -साथ इसके संसाधनों पर कमजोर करना चाहती हैं।’’

सरदार सुखबीर सिंह बादल को सैंकड़ों नौजवानों के एक दल ने ‘उड़ता बाज’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया और ‘साडा पंजाब, असीं पंजाब दे’ के नारे लगाए। उन्होने कहा,‘‘ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने आपको लूटा है और इन दोनों पार्टियों ने पंजाब के संसाधनों का इस्तेमाल अपने मकसद के लिए किया है। वे कोई विकास यां एक भी बुनियादी ढ़ांचा परियोजना स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होने नौकरी की मांग कर रहे नौजवानों पर अत्याचार किया और कानून-व्यवस्था को ध्वस्त करने और पंजाब से अन्य राज्यों में पूंजी के पलायन का नेतृत्व किया है। उन्होने कहा कि राज्य को सभी बाहरी पार्टियां से आजाद करने का समय आ गया है।’’

अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, एन.के शर्मा,हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, भूपिंदर सिंह शेखपुर, भी यात्रा में मौजूद थे।

अकाली दल अध्यक्ष ने कांग्रेस और आप दोनों द्वारा दिए गए ‘बदलाव’ के नारे पर भी सवाल उठाए। उन्होने कहा कि पंजाबियों को इस बारे आत्मचिंतन करना चाहिए कि पिछले सात सालों में पंजाब में क्या बदलाव आया है, क्योंकि पिछले सात सालों में राज्य की कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है और गरीब से गरीब लोगों को सामाजिक कल्याण के लाभ नही मिल रहे हैं। उन्होने कांग्रेस और आप दोनों के पाखंड पर भी सवाल उठाते हुए कहा,‘‘ असलियत में इन दोनों पार्टियों ने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाया है, तथा वे पंजाब में एक-दूसरे के विरोध करने का नाटक कर रही हैं।’’ उन्होने कहा कि पंजाबी इस नापाक गठबंधन के बारे समझ गए हैं और वे दोनों पार्टियों को करारा सबक सिखाएंगें।

इस बात पर जोर देते हुए कि अकाली दल पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा प्रस्तावित प्रगति के रास्ते पर सभी को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ शांति और साम्प्रदायिक सदभाव हमेशा हमारे दर्शन की नींव रहेगी।’’

इस अवसर पर बोलते हुए सरदार चंदूमाजरा ने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव पंजाबियों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होने कहा,‘‘ हम शहीद भगत सिंह और शहीद उधम सिंह की विरासत के गौरवशाली उत्तराधिकारी हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम पंजाब के गौरव को पुनः बहाल करने का हर संभव प्रयास करें।’’

Related Articles

Back to top button
Event Services