Government

 पीडब्ल्यूडी में बड़ा खेल, 40 करोड़ से बन रही सड़क दो दिनों में उखड़ी, MLA योगेश शुक्ला ने मंत्री जितिन प्रसाद को लिखा पत्र

योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैया के बावजूद प्रदेश में भ्रष्टाचार का सिलसिला थम नहीं रहा है. भ्रष्टाचार का नया मामला बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ठेकेकार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला है. BKT विधानसभा क्षेत्र में चालीस करोड़ की लागत से बनी सड़क महज दो दिनों में ही उखड़ गई. इस मामले को लेकर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बीकेटी-बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण होना है. इसी क्रम में 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरूआत हुई थी. लेकिन डामरीकरण के महज 24 घंटों के बाद ही सड़क पर डाली गईं गिट्टियां बिखर गईं. जिससे नाराज विधायक योगेश शुक्ला ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि मेरे द्वारा अधिशाषी अभियंता को मौखिक रूप से पहले भी निर्देशित किया जा चुका है, इसके बावजूद निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया.

विधायक योगेश शुक्ला ने पत्र में लिखा ‘अधिकारियों द्वारा सड़क को पुनः बनाने की बात स्वीकार की गई है, लेकिन गुणवत्ता से छेड़छाड पूर्णतः अक्षम्य है. इसलिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए’. विधायक ने साक्ष्य के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को एक वीडियो भी भेजा है. जिसमे सड़क हाथ लगाने मात्र से ही उखड़ती हुई दिख रही है.

Related Articles

Back to top button