Uttar Pradesh

भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान झूले लाल जी जयंती सिंधी समाज ने धूम धाम से मनाई !!!

शिव शांति आश्रम में सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ भगवान झुले लाल जी की जयंती सिंधी समाज ने भगवान झूले लाल जी की जयंती खुब धूम धाम से मनाई हरिओम मंदिर में आरती पूजन वा भंडारे का आयोजन हुआ लगभग 1 बजे महापौर श्रीमती संयुक्त भाटिया ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया शोभा यात्रा अवध चौराहा से होते हुए आलमबाग मैविया चारबाग नाका हिंडोला गणेश गंज फतह गंज अमीनाबाद कैंसर बाग लालबाग हजरत गंज होते हुए झूले लाल मैदान में मेले में समलित हुई जहा पर मुंबई से आए कलाकारों में आप करक्रम शुरू किया भव्य शोभा का 100 से जायदा जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में गणेश गंज अमीनाबाद और हजरत गंज में शोभा यात्रा पर स्वागत अभिनंदन के साथ फूलों की वर्षा हुई शोभा यात्रा का नेत्र मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी नानक चंद लखमानी अशोक मोतियानी सतेंद्र भवनानी सतीश आडवाणी ने किया जानकारी हो की भगवान झूले लाल जी की जयंती पर गोमती नदी के किनारे नवजात शिशुओं के मुंडन संस्कार भी किए गए शाम को मेले में आतिश बाजी के कारक्राम भी हुए |

भगवान झूले लाल जी की जयंती पर राजनाथ सिंह बिर्जेश पाठक जी दिनेश शर्मा जी का सिंधी समाज ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया|

Related Articles

Back to top button