HaryanaPolitics

दुष्यंत की वजह से आज हर दूसरी महिला पंच, सरपंच, पार्षद व चेयरमैन – नैना चौटाला

विधायक नैना चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी महिला कार्यकर्ताओं में भरा जोश

चंडीगढ़, 29 मार्च। जननायक जनता पार्टी देश की पहली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने महिलाओं को हर स्तर पर बराबरी का दर्जा दिया है। चाहे पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला हो, चाहे राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या महिला सशक्तिकरण की अन्य कोई नीति हो, उपमुख्यमंत्री रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने मातृशक्ति के हकों की आवाज को बहुत जोरदार तरीके से मजबूत किया है। यह बात बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने हिसार में आयोजित बूथ-सखी सम्मेलन में उपस्थित महिला शक्ति को सम्बोधित करते हुए कही। नैना चौटाला ने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला की वजह से पंचायती राज संस्थाओं में पंच, सरपंच, पार्षद व चेयरमैन की कुर्सी पर 50 प्रतिशत महिलाएं बैठी हैं।

जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ने बूथ सखियों से अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर पार्टी प्रचार करने व महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने की अपील भी की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेजेपी के नलवा से पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी की ओर से आयोजित बूथ-सखी सम्मेलन में जैसे ही विधायक नैना चौटाला पहुंची तो भारी संख्या में उमड़ी महिला शक्ति ने जोशीले नारों से आयोजन स्थल को गुंजायमान कर दिया। बूथ-सखियां व जजपा महिला कार्यकर्ता लोकगीतों पर जमकर थिरकी व नैना चौटाला के व्यक्तित्व पर बनाए गीतों की भी उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ जेजेपी नेता राजेंद्र लितानी, जेजेपी जिला प्रधान अमित बूरा, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, सुनील मुंड, अजीत ओडीएम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button