Sports

BCCI के सामने खड़ी हुई मुश्किल! साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली

इसी सप्ताह भारत की टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए उड़ान भरनी है। भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होना है। इसी वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीन ली गई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वे पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। अब जो खबर सामने आ रही है वो काफी हैरान करने वाली है, जिसमें कहा जा रहा है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई है और अब एएनआइ की खबर की मानें तो विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम की मांग की है। विराट कोहली के आराम की खबर चौंकाने वाली इसलिए भी है, क्योंकि वे टी20 विश्व कप 2021 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और एक टेस्ट मैच से आराम लिए हुए थे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर विराट कोहली ये कदम क्यों उठा रहे हैं? यहां तक कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के लिए भी मुश्किल बढ़ गई है।

दरअसल, रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट गंभीर बताई जा रही है और ऐसे में माना जा रहा है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआइ के सामने परेशानी ये है कि अब टीम इंडिया की वनडे सीरीज में कप्तानी कौन करेगा। विराट कोहली से कप्तानी छीन ली गई है तो वे शायद इसके लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यहां तक कि बीसीसीआइ ने भी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान की भी घोषणा नहीं की है।

Related Articles

Back to top button