SportsUttar Pradesh

बाॅलीवाॅल में सीनियर बालक वर्ग में बी.बी.एल. अलखनाथ ने चैम्पियनशिप जीती

बरेली : बी.बी.एल. पब्लिक स्कूल, अलखनाथ मार्ग में चल रही तीन दिवसीय वाॅलीबाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता समापन हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 74 टीमों के 1300 खिलाड़ियों ने अपने उत्साह व प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भी का मन मोह लिया।
टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग में चिक्कर इण्टरनेशनल ने बी.बी.एल. पीलीभीत रोड को पराजित कर शीर्ष पर अपना स्थान सुरक्षित किया। द्वितीय स्थान पर बी.बी.एल. पीलीभीत रोड एवं तृतीय स्थान पर हार्टमैन काॅलेज रहा। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर व्यास वल्र्ड प्रथम स्थान पर, बी.बी.एल. पीलीभीत रोड द्वितीय स्थान पर एवं हार्टमैन काॅलेज तृतीय स्थान पर रहा।


वाॅलीबाल में भी कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। सीनियर बालक वर्ग में बी.बी.एल. अलखनाथ रोड ने प्रथम व विद्या वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय एवं महामाया बिहार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सीनियर बालिका वर्ग में विजेता की ट्राॅफी पर आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपना आधिपत्य स्थापित किया। बी.बी.एल. अलखनाथ ने द्वितीय व राधा माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान के लिए, बी.बी.एल. अलखनाथ ने द्वितीय एवं विद्या वल्र्ड ने तृतीय स्थान के लिए अपनी जगह सुरक्षित की। जूनियर बालक वर्ग में जिंगल बेल्स ने प्रथम, बी.बी.एल. अलखनाथ ने द्वितीय एवं सेक्रेट हार्ट काॅन्वेन्ट स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर ने तृतीय पायदान पर अपनी जगह बनाई।


आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आई.टी.बी.पी. फोर्स के सेकेण्ड इन कमांड मोहित वर्मा थे। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी प्रतिभागियों के ऊर्जावान प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विजित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल भावना दूसरों के दृष्टिकोण से चीजे देखने की क्षमता विकसित करती हैं।
प्रबन्धक महोदय सर्वेश अग्रवाल ने विजित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि खेलों से मानसिक तनाव कम होता है। खेल भावना मात्र नेतृत्व कौशल ही विकसित नहीं करती बल्कि खिलाड़ियों की विचार शक्ति एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करती है।


प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचर्य डाॅ. श्यामेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सुअवसर पर विद्यालय प्रबंधक माननीय सर्वेश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, माधव अग्रवाल, प्रबंधन समिति के अनेक गणमान्य अतिथि, प्रशासक व आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला वाॅलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बी.पी. शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, निर्णायक मंडल में भुवनेश चन्द्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव, प्रीति शुक्ला, अमित सक्सेना, सुष्मिता, जतिन, गौरव, विशाल राना, संजय, मोहित पन्त तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button