Life StyleUttar Pradesh

फीनिक्स मॉल के शानदार ऑफर्स में बरेलीवासियों ने लकी ड्रॉ में जीती एनफ़ील्ड और जावा बाइक

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में विभिन्न ऑफर्स के साथ कस्टमर्स को ढेरों इनाम जीतने का मौका मिला। इसमें किसी को बाइक तो किसी को टीवी देकर ग्राहकों को शॉपिंग अनुभव को खास बनाया गया। इस कड़ी में सबसे पहले ग्राहकों के लिए विशेष ‘फ्रेश अराइवल ऑफर’ की घोषणा की गई। 15 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक चले इस ऑफर्स में ₹7,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर शॉपर ऑफ द वीक के अंतर्गत श्री दर्पण को 32 इंच की टीवी इनाम के रूप में दी गई।

दूसरे बहुप्रतीक्षित ऑफर के रूप में “अबकी दिवाली फ़ीनिक्स यूनाइटेड वाली” ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए खास विभिन्न ऑफर्स दिए गए। 7 अक्टूबर से 7 नवंबर चले इस ऑफर्स में श्री सनी कपूर को रॉयल एनफीन्ड हंटर 350 इनाम के रूप में दी गई। दीवाली शॉपिंग के बाद बारी थी वेडिंग फेस्ट की। 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक चलने वाले वेडिंग फेस्ट में ख़रीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए ढेरों उपहार जीतने का मौका मिला। इसमें ₹11,999 या अधिक की ख़रीदारी पर ग्राहकों को उपहार दिए गए। वेडिंग फेस्ट में रोहन को ब्रांडेड घड़ी देकर उनके खरीदारी के अनुभव को यादगार बनाया गया।

साल की आखिर में बारी थी क्रिसमस कार्निवल की। बरेलीवालों के लिए क्रिसमस सीजन यादगार और रोमांचक बनाने के लिए 1 दिसंबर से 31 दिसंबर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया। इस दौरान मेघा वार्षणेय को जावा बाइक इनाम के रूप में देकर साल के अंत को यादगार बनाया गया।

Related Articles

Back to top button