CORPORATEUttar Pradesh

बरेली क्लब लिमिटेड ने 40+ वर्षों के सदस्यता वाले वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया

बरेली क्लब लिमिटेड ने अपने 40 से अधिक वर्षों के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया। इस खास अवसर को जाट रेजिमेंटल सेंटर के बैंड ने अपनी लाइव प्रस्तुति से और भी यादगार बना दिया, जिसमें उनके मुख्य गायक और सैक्सोफोन कलाकार ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बरेली क्लब के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती और सचिव कर्नल कपिल शर्मा (सेवानिवृत्त) ने स्वागत भाषण से की। क्लब के अन्य निदेशक, जिनमें कर्नल बंधोपाध्याय, श्री राजा चावला, श्री राजीव गुप्ता, श्री विपिन अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल और श्री अनंत बीर सिंह शामिल थे, सभी इस खास अवसर पर उपस्थित रहे और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया।

सभी वरिष्ठ सदस्य और उनके साथी क्लब की दशकों की यात्रा को याद कर भावुक हुए। कई लोग दूर-दूर से पुराने दोस्तों से मिलने आए। कार्यक्रम में सदस्यों ने पुराने गीत गाए और नृत्य किया, जिससे एक अद्भुत माहौल बना।

बरेली क्लब और कुछ निदेशकों द्वारा प्रायोजित स्मृति चिह्न सभी वरिष्ठ सदस्यों को भेंट किए गए। कार्यक्रम के समापन पर बरेली क्लब द्वारा स्वादिष्ट रात्रिभोज की व्यवस्था की गई। ब्रिगेडियर कुकरेती ने दिल छू लेने वाला संबोधन दिया, जबकि क्लब के सबसे पुराने सदस्य श्री वीरेंद्र स्वरूप अग्रवाल ने 1960 से क्लब की यात्रा के यादगार क्षण साझा किए और कहा कि बरेली क्लब ने पिछले ५ वर्षों में अत्यधिक सराहनीय कार्य किये है ।
यह एक ऐसा आयोजन था, जो सभी के लिए अनमोल यादें छोड़ गया।

इस ऐतिहासिक आयोजन करने पर सभी बरेली क्लब सदस्यों ने बरेली क्लब के डायरेक्टर्स की खूब सराहना की और कहा कि यह मौजूदा बरेली क्लब डायरेक्टर्स कि बड़ी सोच दर्शाता है ।

Related Articles

Back to top button