CORPORATE

ये हफ्ते लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम निपटाने को बचा सिर्फ इतना टाइम

बैंक की मई में 12 दिन छुट्टी है. इनमें दो दिन की छुट्टी बीत चुकी है. लेकिन इस हफ्ते बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे तो अगर कोई जरूरी काम है तो आपके पास बुधवार और गुरुवार का ही दिन बचा है. इनमें 7 से 9 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे.

RBI का Chutti calendar

RBI के Chutti calendar के मुताबिक, मई में जो 12 छुट्टी पड़ रही हैं उनमें दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. इन दिनों PSU और Private बैंक दोनों बंद रहेंगे. इनमें कई ऐसी छुट्टी भी हैं जो राज्‍य के हिसाब से पड़ेंगी. मसलन ईद, भगवान श्री परषुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा के हिसाब से छुट्टी पड़ेगी.

7 तारीख को अ‍लविदा

कैलेंडर के मुताबिक 7 तारीख को अलविदा की नमाज पड़ेगी. उस दिन कुछ राज्‍यों में छुट्टी है. इसके बाद 8 और 9 मई को सेकंड सैटर्डे और संडे पड़ रहा है. इससे 3 दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे.

14 मई को ईद

14 मई को इस बार ईद पड़ रही है. साथ ही Bhagvan Shree Parshuram Jayanti और Basava Jayanti भी पड़ रही है.

26 को बुद्ध पूर्णिमा

26 मई को Buddha Pournima पड़ेगी. उस दिन भी बैंक कुछ राज्‍यों में बंद रहेंगे. इसके अलावा तीन रविवार और चौथा शनिवार भी पड़ेगा.

लेखक : आशीष दीप

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button