समग्र विकास संस्थान द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान!

बदायूं : भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में चलाए जा रहे 100 दिवसिय “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” का समर्थन करते हुए समग्र विकास संस्थान द्वारा दिनांक 21.01.26 को अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं श्रम बंधु की बैठक में ADM श्री अरुण कुमार जी के हस्ताक्षर के साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई! इस अभियान में एडीएम, एसपी देहात, श्रम विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य, व्यापार मंडल के समस्त सदस्यों के साथ-साथ जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंको के उपस्थित सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर शपथ ली कि वे सभी अपने घर, परिवार और समाज में किसी भी बालिका का बाल विवाह नहीं होने देने के लिए पूर्ण प्रयासरत रहेंगे!

अगले चरण में इस अभियान को संस्था द्वारा ग्रामीण कार्यक्षेत्रों में ले जाया जाएगा जहां समुदाय को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर जागरूक कर किसी भी बालिका का बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित किया जाएगा और शपथ हेतु हस्ताक्षर करवाए जाएंगे!



