बहराइच: प्रधानी की रंजिश में फायरिंग, पूर्व प्रधान के भतीजे को गोली; हादसे में फंसे हमलावर को पुलिस ने दबोचा

बहराइच: जिले में प्रधानी की पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसा का कारण बन गई। ताजा मामला सामने आया है जहां आपसी विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। यह युवक किसी और का नहीं बल्कि गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब पीड़ित युवक अपने घर के बाहर बैठा था। तभी अचानक हमलावर ने उस पर फायरिंग कर दी और गोली उसके पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन भागते समय उसका एक्सीडेंट हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला प्रधानी की पुरानी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601