GovernmentPolitics

आगरा महारैली में बरेली के आज़ाद समाज पार्टी पदाधिकारी हुए शामिल

आगरा में “अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ” के संदेश के साथ आयोजित विशाल महारैली में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह महारैली युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता एवं नगीना से सांसद माननीय चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थन में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखने को मिली।

महारैली का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को और अधिक मजबूत करना तथा माननीय चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व को सशक्त बनाना रहा। इसी क्रम में बरेली से आगरा पहुंचे आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के विधानसभा कार्यालय सचिव, बिथरी चैनपुर, प्रमोद गौतम तथा विधानसभा मीडिया प्रभारी, बिथरी चैनपुर, अनूप सागर अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही इस तरह की महारैलियों का उद्देश्य है।

महारैली में युवाओं की भारी भागीदारी से कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा का माहौल बना रहा। कार्यक्रम का समापन “जय भीम, जय भारत” के गगनभेदी नारों के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button