HealthUttar Pradesh

भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान में जागरूकता रैली का आयोजन

भारत सरकार के चल रहे महत्वाकांक्षी आयुष्मान भवः प्रकल्प के अंतर्गत राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के तत्वाधान में लोहिया संस्थान ने जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारम्भ् संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा0) सी0एम0सिंह द्वारा किया गया। रैली में संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियो, नर्सिंग संवर्ग, छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।


रैली को सम्बोधित करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा0) सी0एम0सिंह ने कहा कि अंगदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होेंने लोगों से आग्रह किया कि यह रैली न सिर्फ रैली तक सीमित हो अपितु इसको यर्थात करने में भी अपना सहयोग करें। आपका अंगदान-महादान का यह सहयोग जनमानस को प्रेरित कर जनहित में समाज की ओर बहुमूल्य योगदान भी सिद्ध करेगा।
जागरूकता रैली लोहिया संस्थान के प्रशासनिक भवन से अ्रारम्भ होकर पिकप चौराहे से होकर संस्थान के हास्पिटल ब्लाक मे समाप्त हुई।


इसी क्रम में संस्थान में विगत् दो दिनों में प्रतिज्ञा अभ्यिान का भी आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान के कर्मचारियो एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही संस्थान के सुपर स्पिेशियेलटी ब्लाक स्थित प्रत्यारोपण यूनिट को हरे रंग के प्रकाश से सुसज्जित किया गया।

Related Articles

Back to top button