State NewsUttar Pradesh

नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता प्रतियोगिता — आईजी कुमार

तीन नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता के लिए डीजीपी मुख्यालय करेगा ऑडियो-विजुअल प्रतियोगिता

लखनऊ, संवाददाता। तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीजीपी मुख्यालय द्वारा एक ऑडियो-विजुअल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आईजी एल.ओ.एल.आर. कुमार ने शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

आईजी कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोचक रील्स और वीडियो के नामांकन की प्रक्रिया 1 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ विभागीय ईमेल mclawarenessupp@gmail.com पर भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चयन समिति द्वारा श्रेष्ठ रील्स और वीडियो का चयन किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा

आईजी कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में पिछले वर्ष लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों को बेहतर तरीके से समझ सकें।

Related Articles

Back to top button