Sports

सुनील नारायण के शतक जड़ते ही उठने लगी रिटायरमेंट वापस लेने की मांग

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक लगाने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narayan) के संन्यास से वापसी के संकेत मिल रहें है। दरअसल शानदार फॉर्म में चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नारायण के इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही है।

नारायण ने पिछले साल लिया था संन्यास

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक उन सभी लोगों के फोन नंबर ‘ब्लॉक’ कर दिया है, जिन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की है। मैच के बाद नारायण ने कहा, ‘फिलहाल तो मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन देखते हैं भविष्य में क्या होता है।’ नारायण ने पिछले साल नवंबर में संन्यास ले लिया था और कहा था कि वह घर बैठकर टी20 विश्व कप का लुत्फ उठाएंगे। आखिरी बार  उन्होंने  अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

कप्तान पॉवेल ने की नारायण से अपील

 वहीं मैच के बाद वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान और इस मैच में नरेन के प्रतिद्वंद्वी रोवमैन पॉवेल ने भी माना कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि नरेन अपना फैसला बदल दें। उन्होंने कहा, ”पिछले एक साल से मैं लगातार सुनील नारायण से बात कर रहा हूं कि उन्हें संन्यास से वापस आ जाना चाहिए। हालांकि, वह किसी की नहीं सुनते। मैंने इस बारे में कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन से भी बात की है।” उम्मीद है कि जब तक टीम चुनी जाएगी तब तक नारायण और सभी लोग मिलकर इस संबंध में फैसला ले लेंगे।

जीत के बाद पॉवेल ने कहा, “टीम का मनोबल बहुत ऊंचा है। यहां तक कि जब मैं नहीं खेल रहा होता हूं, तब भी टीम प्रबंधन के लोग मुझसे खुलकर बात करते हैं।  मैंने उनसे कहा है कि मैं वेस्टइंडीज़ के लिए चार या पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करता हूं, इसलिए मुझे ऊपर भी भेजा जा सकता है।” 

Related Articles

Back to top button
Event Services