Sports

जानिए कब है भारत-इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला, जाने कब और कहां देखें सकते है मैच  

न्यूजीलैंड में खेली जा रही महिला विश्व कप में बुधवार को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड के साथ होना है। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में धमाकेदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है और दो जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड की टीम को अपने पिछले तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में पलड़ा मिताली राज की टीम का ही भारी दिख रहा है। भारत ने तीन मैच खेल कर दो जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान बनाए रखा है वहीं इंग्लैंड की टीम तीन लगातार हार के बाद सातवें स्थान पर है। इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले के जुड़ा हर जानकारी जान लीजिए।

कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला 16 मार्च बुधवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वां मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वें मैच में टास ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप का 15वें मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे सुबह 6.00 बजे किया जाएगा।

कहां देखा जा सकेगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप के 15वें मुकाबले का सीधा प्रसारण

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच विश्व कप के 15वें मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल पल की खबर के लिए दैनिक जागरण वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services