Religious

22 अप्रैल से है शादी के शुभ मुहूर्त, जानिए दिसंबर तक की लिस्ट

साल 2021 आ चुका है और ऐसे में इस साल शादी करने वालों की कमी नहीं है। एक तरफ जहाँ कोरोना का कहर बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग शादियों का प्लान बना रहे हैं। वैसे इस साल शादी के मुहूर्त बहुत सीमित हैं। इस साल जनवरी में सिर्फ एक मुहूर्त था। वहीं ईसके बाद गुरू और शुक्र तारा अस्त होने की वजह से अप्रैल तक शादियों पर रोक लग गई थी। अब अप्रैल आ चुकी है और शुक्र तारा भी 18 अप्रैल को उदय हो रहा है।

ऐसे में 22 अप्रैल को शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा। आप सभी को हम यह भी बता दें कि 19 जनवरी से गुरू तारा अस्त हो गया था और 16 फरवरी अस्त रहा। ऐसे में 16 फरवरी से शुक्र तारा अस्त हुआ था जो अब 18 अप्रैल को उदित होगा। गुरू और शुक्र तारे के अस्त होने के कारण अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक शहनाई नहीं बज पाएगी। वहीं चौथे सप्ताह से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं और यह सभी जुलाई तक चलेंगे। वहीं इसके बाद शादियां नवंबर और दिसंबर में होंगी।

आपको बता दें कि 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक शादी के कुल 37 मुहूर्त रहेंगे। जी दरअसल 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन के लिए चले जाएंगे और भगवान के शयन काल के दौरान शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्यों को नहीं किया जा सकेगा। इसी के साथ फिर देवउठनी एकादशी के साथ शादियों की शुरुआत होगी। इसका मतलब है 15 जुलाई के बाद अगला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को होगा। वहीं नवंबर से दिसंबर के दौरान कुल 13 मुहूर्त पड़ेंगे और इस तरह जनवरी से लेकर दिसंबर तक शादी के कुल 51 शुभ मुहूर्त हैं। अब आइए देखते हैं कब-कब हैं मुहूर्त।

जनवरी : 18
अप्रैल : 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30
जून : 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24
जुलाई : 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर : 1, 2, 6, 7, 11, 13

Related Articles

Back to top button