NEET UG 2023 आवेदन का एक और मौका, NTA ने 3 दिन के लिए फिर से ओपेन की अप्लीकेशन विंडो
NEET UG 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन का एक और मौका देते हुए अप्लीकेशन विंडो आज 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ओपेन करने की घोषणा की है। इसी अवधि में परीक्षा शुल्क का भुगतान और आवश्यक त्रुटि सुधार भी करना होगा।
NEET UG 2023: यदि नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से किसी कारणवश वंचित रह गए तो यह खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल, डेंटल और आयुष के स्नातक स्तरीय पाठ्क्रमों के लिए देश भरे के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2023 के लिए आवेदन एक और मौका दिया है। एजेंसी द्वारा सोमवार, 10 अप्रैल को जारी नोटिस के मुताबिक नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन 11 अप्रैल से 13 अप्रैल (रात 11.50 बजे तक) तक फिर से ओपेन की जा रही है। बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 अप्लीकेशन विंडो उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर की जा रही मांग के मद्देनजर ओपेन की गई है।
NEET UG 2023: परीक्षा शुल्क का भुगतान और आवेदन सुधार या संशोधन 13 अप्रैल तक ही
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी 2023 आवेदन के विभिन्न चरणों – पंजीकरण, शुल्क भुगतान, सबमिट करना और आवेदन सुधार या संशोधन (यदि आवश्यक हो तो) के लिए भी आखिरी तारीख 13 अप्रैल ही निर्धारित की है। ऐसे में परीक्षा के लिए पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी वीरवार की रात 11.59 बजे तक कर लेना होगा। साथ ही इसी अवधि तक ही उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार या संशोधन भी करना होगा।
NEET UG 2023: 7 मई को होनी है परीक्षा
बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा पहले ही कर दी है। एजेंसी के कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा। परीक्षा देश भर के 499 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) आयोजित की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601