Religious

अंकज्योतिष 19 जुलाई 2021 जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

1:
मूलांक एक वालों का दिन आज अनुकूल नहीं है। आज आपका दिन समस्याओं और मुश्किलों से भरा रहेगा। सरकारी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं हो पाएंगे और इसी कारण से स्वभाव में चिड़चिड़ापन और क्रोध नजर आएगा। पारिवारिक मामलों में देखे तो वहां भी अशांति बनी रहेगी। अगर आज आप संयम से काम लेंगे और जीवनसाथी के साथ अच्छे से पेश आएंगे तो आपकी मुश्किलें थोड़ी कम हो जाएंगी।
2:
मूलांक दो वालों का दिन मुश्किलों और अड़चनों से भरा रहेगा। पूरा दिन कोई न कोई परेशानी घेरे रहेगी। धन से जुड़ी हुई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस वजह से मानसिक रूप से परेशान रहेंगे और मन भी बहुत उदास रहेगा। अचानक से माताजी की तबियत बिगड़ सकती है और तबियत बिगड़ने का आरोप परिवार वाले आप पर लगा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ भी अनबन जा माहौल बना रहेगा। इसलिए थोड़ा धैर्य रखें और संयम से काम लें।
3:
मूलांक तीन वालों का दिन आज सामान्य सा ही रहेगा। अपना निजी रूप से ध्यान रखना है। आपको सांस से जुड़ी हुई कोई बीमारी परेशान कर सकती है। धन के मामले में देखे तो दिन सामान्य सा ही रहेगा, कुछ विशेष लाभ की आज प्राप्ति नही हो पाएगी। आज कुछ पारिवारिक परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। जीवनसाथी के साथ सामान्य सा व्यवहार रखेंगे तो आपकी मुश्किलों का कुछ हल निकल पाएगा।
4:
मूलांक चार वालों के लिए आज समय ठीक नहीं है। आज आप पूर्ण दिन मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। धन का अभाव भी रह सकता है। आता हुआ धन कहीं बेवजह अटक जाएगा, जिसकी वजह से पूरे दिन तनाव से भरे रहेंगे। पारिवारिक मामले से देखें तो दिन सामान्य सा ही रहेगा। जीवनसाथी का पूर्ण साथ आपको मिलेगा, जिसकी वजह से तनाव को कुछ कम कर पाएंगे।
5:
मूलांक पांच के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। व्यापार में नऐ पहलू जोड़कर उसे आगे बढ़ाने के लिए सोच सकते हैं, जो आपको निश्चित प्रगति के मार्ग पर ले जाएगा। धन के मामले में दिन सामान्य सा रहेगा, धन का निवेश सोच समझकर करें। आज कोई बात परेशान कर सकती है, जिसकी वजह से मानसिक रूप से तनाव में रह सकते हैं। परिवार की बात की जाए तो वहां आपके पारिवारिक सदस्य हर मोड़ पर आपके साथ खड़े रहेंगे और परिवार में एक सुखद माहौल बरकरार रहेगा।
6:
मूलांक छः वालों के लिए दिन सामान्य सा ही रहेगा। धन के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा। सलाह के तौर पर धन का निवेश आज के दिन टाल दें। परिवार के सभी लोग आपके साथ मिलकर रहेंगे, परिवार का हर सदस्य आपके हर निर्णय में आपका साथ देगा। जीवनसाथी के साथ आज समय बिताएं और उनके साथ कहीं घूमने के लिए जाएं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
7:
मूलांक सात वालों का दिन आज उलझनों और परेशानियों से भरा रहेगा। आज आपके हर काम में आपको अड़चन और रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त रहेंगे। पारिवारिक जीवन आज मुश्किलों से भरा रहेगा, जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। आज आपकी सेहत कुछ खराब हो सकती है, कृपया अपना पूर्ण ध्यान रखें। जीवनसाथी का पूर्ण साथ मिलेगा।
8:
मूलांक आठ वालों का दिन आज समस्याओ और उलझनों से भरा रहेगा। धन के मामले में दिन बहुत अच्छा नही है, ऐसा लग रहा है कि आपका धन आज कहीं फंस सकता है। कार्यस्थल पर किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है, आपको सलाह है कि संयम से काम लें और किसी के साथ भी वाद-विवाद न करें। परिवार में भी आपका किसी सदस्य के साथ झगड़ा हो सकता है, आप चाहकर भी परिवार में सुखद माहौल नही रख पाएंगे। कोशिश करें जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद न हो, उनके साथ सामान्य व्यवहार रखें। भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगा।
9:
मूलांक नौ वालों का आज का दिन सामान्य सा ही है। आर्थिक रूप से आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपके लिए सलाह यह है कि किसी भी प्रकार का धन का निवेश आज करने से बचें। इन सबके बीच आपके लिए राहत की बात यह है कि काफी समय से रूका हुआ धन आपको मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य या जीवनसाथी के साथ झगड़ा या वाद-विवाद हो सकता है, कटु भाषा का प्रयोग न करें और शांत रहें।

अंक ज्योतिष संबंधित जानकारी के लिए सम्पर्क करें  पंडित नागेन्द्र पांडेय :- 9565994321

Related Articles

Back to top button