बरेली :
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक रोहिलखंड विश्वविद्यालय के सामने गुरु कृपा रेस्टोरेन्ट मेंस्कूल संचालकों के साथ संपन्न हुई जिसमें काफी बड़ी संख्या में स्कूल संचालकों ने भाग लिया इस मीटिंग में सभी स्कूल संचालकों की भारी बारिश के बावजूद उपस्थित होना बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रति उनके सहयोग और प्रेम को दर्शाता है
माननीय अध्यक्ष महोदय श्री सर्वेश पाठक जी के अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सभी स्कूल संचालकों से विचार विमर्श किया गया ताकि जिला कार्यकारिणी और महानगर कार्यकारिणी का गठन किया जा सके काफी हद तक इस पर विचार मंथन हो चुका है अतः बैठक में यह निर्णय लिया गया की उन साथियों के विचारों को भी जान लिया जाए जो बरसात के कारण बैठक में उपस्थिति नही हो सके इसके पश्चात ही कर्मठ व योग्य साथियों का सभी की सहमति से मनोनयन किया जाए , शीघ्र ही अगली बैठक करके जिसमें सभी साथियों के विचार जानने के पश्चात जिला कमेटी और महानगर कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी
बैठक में महासचिब राजीव यादव जी नें कहा कि किसी भी साथी का समिति अनहित नही होने देगी
स्कूलों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर जिले स्तर की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा
समिति के अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने बैठक में उठे मुद्दे उडाइस की समस्या,टी सी काउंटर साइन की समस्या एबम बिना टी सी के प्रवेश करने की समस्याओं का निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर कराया जाएगा ,सभी स्कूल संचालक एकजुट रहे
बैठक में नए सदस्यों ,पंकज विश्वकर्मा, राहुल अग्रवाल,अजय गौड़,वी के गुप्ता,इसरार मलिक,ग्रीश क्नॉजिया,ने सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर महासचिब राजीव यादव,उपाध्यक्ष बालेदिन पाल,विजय बहादुर सक्सेना,कोषाध्यक्ष मो0 फराज,सचिव मनोज मिश्रा,ग्रीश पटेल,प्रबक्ता हिरदेश सिंह, मीरगंज से नितिन शर्मा देवरनिया से इसरार मलिक,हिमांशु पटेल,कयूम अली खान,हरस्वरूप सक्सेना,पंकज विश्वकर्मा,नरेश विश्वकर्मा,राहुल अग्रवाल,बी के गुप्ता, मुकुट यादव,राजीव शर्मा,रामानंद यादव,संतोष यादव एड0,विवेक कुमार अजय गौड़,के सी पटेल,साबिर हुसेन,विजय कुमार मिश्रा,ग्रीश क्नॉजिया,आसिफ अली सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे,बैठक का संचालन ग्रीश पटेल ने किया विजय वहादुर सक्सेना,विजय मिश्रा के सहयोग से भोजन कराकर आभार प्रकट किया !
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601