Government

पंचायती राज संस्थाओं हेतु 800 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अक्टूबर, 2024 के लिए 800 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। स्वीकृत धनराशि में जिला परिषद एवं जिला स्तरीय पंचायतों हेतु 120 करोड़ रुपए, ब्लॉक पंचायतों अथवा मध्यवर्ती स्तरीय पंचायतों हेतु 120 करोड़ रुपए तथा ग्राम पंचायतों हेतु 560 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का जिला परिषदों अथवा जिला स्तरीय पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों अथवा मध्यवर्ती स्तरीय पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के मध्य आवंटन पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार किया जाएगा। पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश स्वीकृत धनराशियों के नियमानुसार उपयोग की समीक्षा करेंगे तथा उसके समुचित उपयोग के लिए उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Back to top button