GovernmentUttar Pradesh

पशु रोग अनुसंधान तथा निदान एवं विस्तार हेतु एक करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के तहत पशु रोग अनुसंधान तथा निदान एवं विस्तार हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।  इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रेक्षण, पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं योजना हेतु गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय/उपयोग उसी मद/प्रयोजन में किया जायेगा जिसके लिए धनराशि वस्तुतः स्वीकृत की जा रही है।

Related Articles

Back to top button