अल्वी समाज ने मुख्यमंत्री सैनी से मिलकर पिनगवां में अल्वी भवन की मंजूरी के लिए आभार जताया
Alvi community met Chief Minister Saini and expressed gratitude for the approval of Alvi Bhavan in Pingawan
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज अल्वी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अल्वी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का पिनगवां में अल्वी भवन के निर्माण को मंजूरी देने पर आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि राजा हसन खां मेवाती शहादत दिवस समारोह के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा पिनगवां में अल्वी भवन की घोषणा की थी जिसे जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा। ग्राम पंचायत पिगनवां ने अल्वी भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इसके लिए 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में भवन का शिलान्यास होगा, जिसके लिए आज अल्वी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और शिलान्यास करने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने अधिकारियों को नूंह दौरे के दौरान अल्वी भवन के शिलान्यास के कार्यक्रम को भी जोड़ने के निर्देश दिए। अल्वी भवन की घोषणा से नूंह सहित अन्य जिलों के अल्वी समाज के लोगों में खुशी की लहर है और लोगों का कहना है कि पहली बार किसी सरकार ने वंचित अल्वी समाज के बारे में यह काम किया है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राई से विधायक श्री मोहन लाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक श्री मुकेश वशिष्ठ, पूर्व विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क व अल्वी वेलफेयर सभा के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601