Politics

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने गांवों के विकास पर दिया जोर, कहा- ‘गांव को भी बनाएं स्मार्ट’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांवों के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों से काशी में संवाद कर साधने की कोशिश की ताकि गांव में विकास का पहिया बिना किसी बाधा के तेजी से दौड़ सके।

उन्होंने कुछ उनकी सुनी व कुछ अपनी सुनाई। कहा अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर गांवों को भी स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। संवाद के दौरान गाजीपुर मनिहारी ब्लाक प्रमुख मुन्नीलाल राम की ओर से खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा पर पिछले डेढ़ साल से कोई काम न करने का आरोप लगाने को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ गाजीपुर को तत्काल उक्त बीडीओ को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया।

संवाद के क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम विकास व पंचायत अधिकारी दो घंटे अवश्य बैठें। उपस्थिति वाट्सएप के माध्यम से तय हो। समस्त सचिवालय पर योजनाओं का डिस्प्ले हो और अधिकारियों का नम्बर अंकित कराया जाए।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, सुनील पटेल व डा. अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, डीएम एस. राजलिंगम समेत दोनों मंडल के ब्लाक प्रमुख व अधिकारी मौजूद रहे। संचालन सीडीओ हिमांशु नागपाल ने किया।

उप मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

  • अमृत सरोवर में सदैव पानी की उपलब्धता बनाए रखें।
  • जलाशयों से अभियान चलाकर कब्जा हटाया जाए।
  • स्वच्छता को जन आन्दोलन बनाया जाए। कम से कम सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान जरूर चलाएं।

प्रमुखों ने रखी समस्या

  • सोनभद्र के ब्लाक प्रमुख ने बजट बढ़ाने, नेटवर्क की समस्या, बालिका विद्यालय की स्थापना की रखी मांग।
  • मिर्जापुर के पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख ने सेक्रेटरी का सहयोग व ब्लाक प्रमुखों को उचित सम्मान न मिलने शिकायत की।
  • बरहनी ब्लॉक के प्रमुख द्वारा खाता संचालन में क्षेत्रीय प्रमुखों की भूमिका की मांग रखी गई।

Related Articles

Back to top button
Event Services