प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सहकारिता क्षेत्र की सभी संस्थाएं सामंजस्य बनाकर कार्य करें

उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यू.पी.आर.एन.एस.एस.) गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के मुख्यालय भवन के सभागार में आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता श्री बी0एन0 सिंह द्वारा भ्रमण किया गया तथा भ्रमण के दौरान संस्था के कार्यो को गति प्रदान करने एवं गुणवत्ता पर नियत्रंण एवं मानिटरिंग हेतु तैयार कराये गये ई0आर0पी0 साफ्टवेयर से पूरे प्रदेश मे कराये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि ई0आर0पी0 साफ्टवेयर के माध्यम से निर्माण कार्यो की शत-प्रतिशत मानिटरिंग की जाय।

यह भी कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में अपने व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए सोलर पैनेल सम्बन्धित कार्य किये जाये। सहकारिता क्षेत्र की सभी संस्थायें सामंजस्य के साथ कार्य करें, जिससे सहकारिता एवं प्रदेश का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सके। संस्था अपने अच्छे कार्यां को सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार-प्रसार करे, तो संस्था की छवि प्रदेश स्तर पर और अधिक निखरेगी, जिससे संस्था को ज्यादा से ज्यादा कार्य शासन द्वारा आवंटित होगें और संस्था को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ ने भ्रमण कार्यक्रम में यह भी कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 में सहकारी कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें प्रमोशन एवं ए0सी0पी0 के लाभ दिये जायें, जिससे प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन में गति प्रदान की जा सके। यह सुनकर समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उत्साहित है।
समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक, श्री वी0के0 सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक श्री अभय सिंह, मुख्य अभियन्ता श्री ए0के0 सिंह, एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601