Uttar Pradesh

ऑल  इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन

लखनऊ ,पूर्वोत्तर रेलवे (आइस्मा)

ऑल  इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन,लखनऊ मण्डल /पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संरक्षा गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 27.09.2024  दिन शुक्रवार को कुन्ती कन्हैया कुटीर ,महानगर में आयोजित  किया गया । जिसकी अध्यक्षता  श्री  संजय कुमार सिंह, मण्डल मंत्री आइस्मा /लखनऊ  द्वारा की गई । जिसमें  मण्डल के सभी स्टेशन से लगभग सौ से अधिक स्टेशन मास्टर तथा यातायात निरीक्षक पहुंचे थे ।

संरक्षा गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आदित्य कुमार मण्डल रेल प्रबंधक ,पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ उपस्थित थे साथ ही साथ अतिथि के रूप में वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी श्रीमती शिल्पी कन्नौजीया ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक  श्री प्रसन्ना  कात्यायन ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक कोचिंग श्री अरजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

संरक्षा गोष्ठी में  मुख्य रूप से पॉवर ब्लॉक एवं ट्राफिक ब्लॉक ,सतर्कता आदेश ,आटोमेटिक सिग्नल ,लेवल क्रॉसिंग गेट ,स्टेशन मास्टर कक्ष में लगे उपकरणों के  प्रयोग की जानकारी सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान श्री अजय कुमार द्वारा  संरक्षा कविता एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा संरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया गया तथा सपथ लिया गया कि हम  गाड़ियों के  सुरक्षित परिचालन के लिये किसी भी तरह का कोई  समझौता नहीं करेंगे ।

संरक्षा गोष्ठी पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन,लखनऊ मण्डल की प्रशंसा की साथ ही सभी स्टेशन मास्टर साथियों ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसको निरंतर आयोजित करने की बात कही ।

Related Articles

Back to top button